Archive for the ‘Sai Baba’ Category

साई बाबा के संसाधन 

Saturday, December 31st, 2011

ऑडियो संसाधन

 

लिखित बाइबल

 

“यीशु की फिल्म”

 

देवताओं मुक्ति डाटा की “चार आध्यात्मिक कानून” योजना

साई बाबा

Sunday, December 25th, 2011

जब इस धार्मिक विश्वदृष्टि पर विचार करें तो इसमें कई आकर्षक सुविधाएं हैं और परोपकारी काम भी हैं जैसे की अस्पतालों, स्कूलों और पानी परियोजनाओं की स्थापना. और ये दूसरों को प्यार देने का अवधारणा भी रखता है और इस बात को महिलाओं की समानता और जाति व्यवस्था को ना मानकर प्रदर्शन भी किया है. इसके अलावा वे विश्वास करते हैं कि धर्म को तभी मूल्यवान कहा जा सकता है अगर वो केवल दार्शनिक प्रस्ताव का समर्थन करने के बजाय सामाजिक रूप से भी सक्रिय है.

जिस स्थितिमें में मैं चुनौती दे रहा हूँ वो तब है जब वो धार्मिक विश्वास प्रणाली जो एक पवित्र सच्चाई है उसको परिभाषित करके इन सामाजिक सीमाओं की अवलेहना करते हैं.

उदाहरण के लिए परमेश्वर के बारे में विचारों के विषय में संवाद करते समय उनको अलग अलग नाम या शीर्षकों से पुकारे जानेवाले एक ही व्यक्ति के रूप में मानना इस बात पर असंगत है के तुलनात्मक धर्मों के अध्ययन के दौरान ये मालूम पड़ता है के एक ही भगवान सब के लिए सार्वभौमिक नहीं है और बदले में इन कई धर्मों के इश्वर के विषय में  विरोधात्मक दृश्य है जो उनके संबद्ध सैद्धांतिक मान्यताओं के साथ अमाननीय है. एक ईश्वर के होने का यह बहुलवादी और मिश्रित आदर्श अच्छा लगता है, लेकिन सभी धर्मों का अनिवार्य हिस्सा को संगठित करने की कोशिश हमें कोई इश्वर ना होनेके विचार के तरफ नितृत्व करता है.

इस आंदोलन के अनुसार अगर प्यार लोगों के धार्मिक विचारों का आधार है तो उन धर्मों का क्या जो हिंसा का समर्थन करते हैं ?  इसके अलावा, अगर धर्म समानताएं पर निर्धारित किया जाना चाहिए तो फिर उन धार्मिक दृष्टियों का क्या जिनका विशिष्टता एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके इलावा इनकी कोई मान्यत नहीं है?

अगर इश्वर की धारणा सिर्फ एक तुलनात्मक धारणा है और वास्तविकता नहीं है तो इन सब का कोई कुछ मान्यता ही नहीं रह जाता है और धर्म सिर्फ एक प्राथमिकता का मामला बन जाता है जैसे के हम कार खरीदते समय या किसी खेल के समय टीम के ब्रांड का चयन करते हैं. मूलतः ज्यादा धर्म इस विकल्प पर विचार ही नहीं करते हैं और बिना भेद धर्म विलुप्त हो जाएगा .

तो अनिवार्य रूप से ये विचार के सब रास्ते इश्वर के तरफ  नेतृत्व करते हैं ये इन धार्मिक प्रणालियों का एक अधिक सरलीकरण है और अगर आप इनकी अध्ययन करने लगे तो ये पता चलता है के ज्यादा समय ये एक तरफ ना आकर विपरीत दिशा में जाते हैं. इसके अलावा अपने धर्म में गंभीर होना सत्य के तरफ जाना भी तो नहीं है क्योंकि आप अपने धार्मिक विचारों में ही पूरी तरह से गलत भी तो हो सकते हैं. वैसे भी मैंने इस बारे में एक पोस्ट लिखा है.

सभी रास्ते परमेश्वर तक ले जाते हैं

सत्य साई बाबा के मेरे विषय पर वापस आएं तो वो वास्तव में सिर्फ हिंदू विचारों से पहले ही व्यक्त विचारों का ही फाइदा उठा रहा है और इसके लिए उन्होंने लोगों को सुविधा करने के लिए उन धार्मिक प्रणाली को पुनर्गठन किया है. हालाँकि, अपनी माँ धर्म से अलग सैद्धांतिक दृश्य बनाने से पता चलता है कि उनके समानताओं से भेद महत्वपूर्ण और आवश्यक है. ये एक दिल्जस्प बात है के कैसे साईं बाबा ये अंकित करते हैं के उन्होंने एक विशिष्ट धर्म का स्थापना नहीं किया है और फिर भी उनको अपने आंदोलन को १९७६ में सत्य साई बाबा सोसायटी के रूप में एक धार्मिक रूप देने की आवश्यकता लगी.

साई बाबा से संबंधित कई शिक्षाओं को साई की सच्चाई का नाम दिया गया है जिसका मतलब है कि अगर सच है तो गैर सच भी होना चाहिए क्योंकि एक पोल दुसरे पोल के बिना मौजूद नहीं होसकता और इसलिए ये व्यक्तिगत प्रकृति धार्मिक संस्कृति को निर्धारण करता है.

इसके अतिरिक्त, वेदों में एक ऐसी बात है के उसको अन्य पूरक धार्मिक ग्रंथों से अधिक जोर दिया जाता है और उन पूरक धार्मिक ग्रंथों को व्यापक अध्ययन के लिए अनावश्यक बताया गया है और शायद वो विपरीत विश्वास को दिखाए जो संसार के और विश्वासों से सम्बंधित पर सत्य साईं के युग के विपरीत हों.

इसके अलावा, अगर उनमें कोई अंतर नहीं है तो वे मुख्य रूप से सिर्फ पूर्वी छुट्टियाँ  मनाने के बजाय सभी धार्मिक त्योहारों को समान रूप से क्यों नहीं मानते?

साई बाबा के धार्मिक विचारों का एक अन्य विवादास्पद पहलू यह है कि वह स्वयं को भगवान (ओं) मानता है . विडंबना यह है कि कैसे उन्हें अपने भक्तों से ऊपर उठाया जा सकता है जब उनके ही सर्विश्वर्वाद दृश्य से तो वे सभी देवता हैं?

“रॉक स्टार” कहलाना एक बात है, लेकिन एक देवता के रूप में सम्मानित किया जाना बिल्कुल ही दूसरी बात है.

सत्य साई बाबा के अनुसार वह पूर्व गुरु शिर्डी साई बाबा जो भगवान शिव का अवतार माना जाता था उनके अवतार हैं और फिर भी सिरडी का तो सत्य साईं के जन्म के ८ साल पहले ही मृत्यु हो चुका था और इस समय के फरक को क्या माना जा सकता है. इसके अलावा सत्य साईं शिव और शक्ति दोनों के अवतार होने का दावा करते हैं और फिर भी वो द्वैतवादी व्यक्तित्व के समस्याओं के बिना दूसरे देवत्वारोपण लेने में कैसे सक्षम थे?

वह ये भी दावा करते हैं कि उनके मृत्यु के ८ साल बाद वह प्रेमा साई बाबा के रूप में फिर से पैदा होंगे जिसमें वह किसी तरह शक्ति के पक्ष में शिव को खो देंगे और वो पिछले पागलपन के अवस्था से एक ही पहचान में लौट आएँगे.

इसके अलावा, अगर उनको ज्ञान या मोक्ष प्राप्त होचुका है तो उनका अगले साई बाबा के रूप में इस पृथ्वी में पुनर्जन्म की क्यों आवश्यकता है क्योंकि पुनर्जन्म में कर्म होता है जो पूर्णता की कमी का प्रतीक होता है?

साई बाबा की जीवनी देखते समय मुझे यह संदिग्ध लगता है क्योंकि जहां तक एक चमत्कारी गर्भाधान  और चिन्ह और चमत्कार का सवाल है यह कुछ हद तक यीशु के जीवन का नक़ल लगता है. इन कथित चमत्कार के कुछ उदाहरण को या तो जादुई या तो प्रवंचना के रूप में वर्णित किया जा सकता  है. इन अभिव्यक्तियों में से कई केवल जिज्ञासा की लालच को संतुष्ट करते हैं और इस तरह के कार्यों के नाटकीय रूपांतर के इलावा इनका कोई फाइदा नहीं है.

इसके अलावा इन प्रकार के प्रदर्शनों से देवता को साबित नहीं किया जा सकता क्योंकि ये चीजें अन्य आध्यात्मिक नेताओं के बीच भी हुआ है.

इसके अतिरिक्त, एक अलौकिक घटना किसी के प्रकृति को साबित नहीं कर सकता जो अच्छा या बुरा हो सकता है. सिर्फ चमत्कार या चिन्ह देवता को निर्धारित करने के आधार नहीं हो सकते पर वो सिर्फ सच्चाई बताते हैं उन चीजों के बारे में जो सच्चाई से परे या फिर अभौतिक होसकते हैं या सिर्फ ये हो सकता है के आँख से हाथ तेज हो.

इसके अलावा, अगर वो चमत्कारी क्षमताओं के साथ एक दिव्य स्थिति मैं हैं तो उन्हें उन पहियों वाले कुर्सी में बंधे रहने और टूटी हुई कूल्हे के साथ जीने के लिए किस चीज ने बनाए रखा है जबतक वो किसी और के जितना ही नश्वर हैं?

जब साई बाबा को उनकी चमत्कारी शक्तियों के लिए अध्ययन का सामना करने को कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया और फिर कहा के दृश्य अभिव्यक्ति भ्रामक हो सकते हैं और ये बात कह कर वो अपने ही कार्यों के आलोचक बनगए हैं.

इस के अलावा मुझे यह अविश्वसनीय लगता है के वो अपने विषय में बयान देते हैं कि वह सर्वशक्तिमान, सर्वव्यापी और सर्वज्ञ हैं . इसका मतलब है कि वह सब कुछ जानते हैं और अंततः सब कुछ नियंत्रण कर सकते हैं और अगर ये मामला है तो वह पूरी तरह से उन सभी तत्व को हटा क्यों नहीं देते हैं जो मानवीय पीड़ा का कारण है और जो उन्होंने करने की कोशिश भी की है, लेकिन सीमित सफलता के साथ. जहाँ तक सभी ज्ञान अच्छी तरह से होने की बात है ठीक यही तरीका है जिससे पंथ के नेता दूसरों के दिमाग धोते हैं जिसके द्वारा वे उनके आध्यात्मिक मार्गदर्शक के अधिकार पर सोच और प्रश्न नहीं कर सकते. बेशक सर्वव्यापिता को हासिल नहीं किया जा सकता है क्योंकि वह अभी भी एक नाशवान शारीर में रहते हैं और अगर उन्होंने अनेकदेशियता प्राप्त कर भी लिया हो जैसे के एक समय में दो जगहों पे रहना फिर भी वो सर्वव्यापिता तो नहीं क्योंकि वो अभी भी एक समय पर सभी जगह पर तो नहीं हैं जो के सर्वव्यापी होने का मतलब है.

उन्होंने यह भी विनम्र वयान दिया है के वो चेलों या अनुयायियों का होना नहीं चाहते हैं लेकिन बदले में लोगों को उन्हें पूजा करने के लिए बुलाते हैं.

वह एक तरफ कहते हैं कि वह प्रसिद्धि या प्रचार नहीं चाहते हैं और फिर भी अपनी महिमा के लिए संकेत करते हैं.

इसके अलावा अगर वह कोई अनुयायी नहीं चाहते तो उनका विभिन्न मंदिरों के साथ साथ १२०० धार्मिक संस्थाओं या केन्द्रों का होना क्यों आवश्यक है ? इसके अलावा, अगर वह एक स्थापित पंथ या सिद्धांत रखने की इच्छा नहीं करते तो उनको साईं सच के रूप में जाने वाले चीजों को सिखाने की क्या जरूरत है ?जो वे कहते हैं वो जो चल रहा है उसके खिलाफ है और ये बात इस धार्मिक आंदोलन को मानने वालों के लिए चेतावनी होना चाहिए.

जहाँ तक उनके अपने ज्ञान की घटना की बात है ये वर्षों के भक्ति और अच्छे कर्मों के माध्यम से उन्हें प्राप्त नहीं हुआ बल्कि उनके कम उम्र में बिच्छू से काटे जाने के बुरा कर्म के अंतर्गत हुआ जीसने उनके आध्यात्मिक अभिरुचि को जागृत कर दिया. एक बिच्छू का आत्मज्ञान प्राप्त करने में क्या महत्व हो सकता है? मुझे लगता है कि उनके पिता सही थे जब उन्होंने सोचा था के उनका बेटा शैतानी शक्तियों के प्रभाव में है.

भारतीय संस्कृति के भीतर के सामाजिक भेदभाव हटाने के उनके अपील का सामना करते वक्त भी सैद्धांतिक विरोधाभास है. विरोधाभास ये है कि अगर वह कर्म के प्रतिकारात्मक प्रकृति को मानते हैं, तो जाति व्यवस्था एक आवश्यक साधन बन जाता है जो सामाज से बहिस्कृत लोगों को दंडित करने का एक तरीका है और इस प्रणाली को इनकार करना उनके अपने द्वारा ही दिए गए कार्मिक बलों का खंडन करना है. मैंने इस बारे में और अधिक निचे के ब्लॉग में लिखा है.

jesusandjews.com/wordpress/2012/02/13/हिंदू-धर्म-और-पुनर्जन्म/

असंभव चीजों का एक और विरोधाभास अहिंसा के नुक्सान ना करने के नियम को पालन करना है जिसको जैन उनके ज़ोरदार और कड़े प्रयासों के माध्यम से भी पूरी तरह से नहीं मान सके हैं क्योंकि हरेक दिन के जीवन में सूक्ष्मजीवों को पीने या प्राणियों को कुचलने से खुद को बचाना बहुत मुश्किल है.

अंत में मैं इतना दूर तक नहीं जाना चाहता के मैं उनके पूर्व सदस्यों के दावे का समर्थन करूँ जिन्होंने साईं बाबा के खिलाफ दुरुपयोग का आरोप लगाया और जहां तक मेरा सवाल है जब तक उन्हें औपचारिक रूप से चार्ज नहीं किया जाता वो निर्दोष हैं.

हालांकि, मैं जो विश्वास करता हूँ वो ये है कि वो खुद को एक देवता कहने में दोषी हैं और ये दावा एक धोखाधड़ी है और उनके पास खुद को देवता साबित करने के लिए कोई विश्वसनीय सबूत भी नहीं.

इस मामले पर मेरी स्थिति किसी को अनावश्यक बदनाम करना नहीं है लेकिन अवलोकन करना है और आप के लिए एक चुनौती है के आप इस आदमी की स्थिति के बारे में पुनर्विचार करें.

मदर टेरेसा की तरह वह मानवता के लिए एक महान योगदान तो देसकते हैं पर ये बात उनको दिव्य अवतार के लिए योग्य नहीं बना सकता.

इसके अलावा, उन्होंने जीवन में महान चीजें पूरा किया है, लेकिन उन्हें मसीह के अनन्त काम के आगे विश्व के उद्धारकर्ता की श्रेणी में रखना अहेतुक है.

अंत में साई बाबा के पिता एक अभिनेता थे और यह कहा जाता है कि सत्य साईं इसी तरह ललित कला के क्षेत्र में प्रवीण थे और मैं बस ये सोच रहा हूँ के क्या ये सब एक नाटक ही हो सकता है जिसके द्वारा वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और खुद को धार्मिक पृष्ठभूमि के मंच पर प्रस्तुत कर रहे हैं ?

 

 

कैसे भगवान के साथ एक रिश्ता बनाएँ

jesusandjews.com/wordpress/2012/01/10/कैसे-भगवान-के-साथ-एक-रिश्त/

 

अन्य संबंधित लिंक

साई बाबा के संसाधन

jesusandjews.com/wordpress/2011/01/13/sai-baba/

 

 

Excerpts taken “From Handbook of World Religions, published by Barbour Publishing, Inc. Used by permission”

Sai Baba Resources

Sunday, March 6th, 2011

Four Spiritual Laws

 

Jesus Film

 

New Testament

 

Audio Bible

Sai Baba

Thursday, January 13th, 2011

When contemplating this religious worldview it has many attractive features and noted philanthropic works which include hospitals, schools and water projects. It also holds to the concept of loving others and this has been demonstrably expressed through the equality of women and the denouncement of the caste system. Additionally they have the belief that religion can only be valued if it is socially proactive rather than merely supporting philosophical propositions.

The position in which I challenge is when they transgress these social boundaries by establishing a religious belief system which is defined as the quintessential truth.

For instance when communicating the idea of God as being the same person with many different titles or names is a contradiction based on the study of comparative religions which show that God is not universal and in turn many of these religions have antithetical views as based on a God concept along with their associated doctrinal beliefs which at times are completely irreconcilable. This pluralistic and syncretistic ideal of having one God sounds nice but to try to distill or coalesce the essential part of all religions will only lead to having no God at all.

According to this movement if love is to be the basis for ones religious views then how about religions that support violence? Also if religion is supposed to be determined on commonalities then what happens to the movements which value exclusivity as a vital part of their religious view which would otherwise leave them unrecognizable?

If God is just a relative concept and is not a reality then all of this doesn’t really matter anyway and religion only becomes a matter of preference much like it is when choosing a brand of car or a sports team. Essentially most religions would not even consider this option and without distinctions religion would become extinct.

So essentially the idea that all paths lead to God is an over simplification of these religious systems and when you begin to study them you see that these paths don’t always converge but rather at times they are going in the opposite direction. Also to be sincere in your religion isn’t the measure of truth as you can be sincerely wrong in your religious views. Anyway I have written a post about this at

jesusandjews.com/wordpress/2010/01/23/all-paths-lead-to-god/

In getting back to my subject of Sathya Sai Baba he is really just capitalizing on many of the ideas as already expressed through Hinduistic thought by applying a more moderate view therefore reorganizing this religious system to better suit the needs of the people. However, to reformulate different doctrinal views from its mother religion shows that distinctions are important and necessary rather than emphasizing the commonalities that they share. It is interesting how that Sai Baba indicates that he has not established an exclusive religion and yet it was necessary for him to assign his movement with a religious status as The Satya Sai Baba Society in 1976.

There are also specific teachings related to Sai Baba which is referred to as Sai truth which means if there is truth then there must also be non-truth as one pole can not exist apart from the other and therefore this shows the individualized nature which characterizes this religious culture.

Additionally, there is an emphasis on the Vedas by which they are given more of a precedence over the other supplemental religious texts which have been downplayed as being unnecessary for extensive study and perhaps that is because it would display the contradictory beliefs as associated with these other religious worldviews in contrast to the ideas of the Satya Sai Era.

Also if there is no distinction then why don’t they recognize all religious festivals as equally valid instead of just celebrating the predominantly Eastern holidays?

Another controversial aspect of Sai Baba’s religious views is that he is a self realized god(s). The irony is how can he be elevated by his devotees when according to their pantheistic views they are all gods anyway?

It’s one thing to have a “rock star” status but it’s quite another to be honored as a deity.

According to Sathya Sai Baba he is the reincarnation of the former guru Shirdi Sai Baba who supposedly was the incarnation of the god Shiva and yet Shirdi had been dead for about 8 years before Sathya was even born and so how does he account for this discrepancy in time. Also Sathya claims to have a dualistic god nature as both the embodiment of Shiva and Shakti and yet how was he able to take on another deification without the ontological problems of a split personality?

Also he claims that 8 years after his death that he is to be reborn as Prema Sai Baba in which he somehow loses Shiva in favor of Shakti by returning to a single identity apart from this previous schizophrenic state. Again what about the time lapse between his reincarnations? Is there some state of limbo by which he is to exist temporarily?

Also if he received enlightenment then why is it necessary for him to be reborn in this earth as the next Sai Baba since rebirth constitutes karma which signifies a lack of perfection?

When looking at  Sai Baba’s  biography I find it  questionable as it mimics somewhat the life of Jesus as far as a having some form of a miraculous conception along with the working of signs and wonders.

Yet the examples of some of these alleged miracles could be described as either occultic or trickery. Many of these manifestations only satisfy the allurement of curiosity and is not even beneficial except for the dramatization that occurs with such actions.

Also these kinds of demonstrations do not prove deity as these same types of things have occurred among other spiritual leaders.

Additionally, a supernatural phenomenon does nothing to prove the nature of the being which can either be good or evil. Miracles or signs and wonders are not purely the grounds alone to judge or determine deity but rather it only communicates the reality of what can be termed as paranormal or maybe metaphysical in origin or it could just be that the hand is quicker than the eye.

Also if he has a divine status with miraculous capabilities then what has kept him from being bound in a wheel chair and sustaining a broken hip unless of course he is just as mortal as anyone else?

When Sai Baba was confronted to be studied for his miraculous powers he declined and then stated that visual manifestation can be deceptive and yet by saying this he has become his own critic concerning his actions.

In addition to this I find it incredible the statements that he makes regarding himself as being omnipotent, omnipresent, and omniscient. That’s means that he knows everything and can ultimately control everything and if that is the matter then why doesn’t he completely eliminate all elements that cause human suffering which he has tried to do but with limited success.  As far as having all knowledge well that is just how cult leaders brainwash the minds of others by which they are not allowed to think or question the authority of their spiritual guide. Of course omnipresence can no be achieved either because he still retains a material body and even if he could achieve bilocation as being present in two places at the same time this is still not the same as being everywhere all at once which is what is meant by being omnipresent.

He also makes humble statements as not wanting disciples or followers but in turn has called people to worship him.

On one hand he states that he doesn’t want fame or publicity and yet he alludes to his glory.

Also why is it necessary if he doesn’t want any followers to have 1200 religious institutions or centers along with various temples? Also if he doesn’t desire to have an established creed or doctrine then why is it necessary for him to teach things that is distinctly refereed to as being Sai truth? What he says is a contradiction to what is going on and this should alert those who are the practitioners of this religious movement.

As far as the occurrence of his enlightenment this did not take place through years of devotion and good deeds but rather it happened at a young age under the bad karma of being stung by a scorpion which somehow awakened his spiritual aptitude. What significance does a scorpion have in achieving enlightenment? I think his father may have had it right when he thought his son was under the influence of demonic powers.

There are also doctrinal contradictions which arise when facing his appeal to remove the social hierarchal system within Indian culture. The paradox is that if he holds to the retributive nature of karma, then the caste system becomes a necessary means by which to punish people as social outcasts in being born into a lower echelon of human existence and therefore to refute this system is to challenge the karmic forces which he prescribes to. I also wrote more about this at

jesusandjews.com/wordpress/2010/02/16/hinduism-and-reincarnation/

Another contradiction of impossibility is to uphold the no harm policy of himsa which even the Jains through their strenuous and stringent efforts are not able to perfectly keep because it is very difficult to refrain from drinking microorganisms or trampling underfoot living beings as a part of their day to day living.

In conclusion I won’t go as far to support the claims of ex-members who have made allegations of abuse about Sai Baba and as far as I am concerned for now he remains innocent until he is formally tried and charged.

However, what I believe he is guilty of is his fraudulent claims as being a deity in which there is no credible evidence in proving himself to be a god.

My position on this matter is not one of needless slander but of observation and a challenge for you to rethink your position regarding the status of this man.

Like mother Theresa he may have been a great contributor to humanity but that doesn’t qualify him to be a divine avatar.

Also he has accomplished great things in life but to put him in the category as the Savior of the World is too gratuitous in light of the eternal work of Christ.

Finally Sai Baba’s father was an actor and it is said that Saytha is likewise gifted in the area of the fine arts and I am just wondering if this isn’t his drama and show by which he has followed in the footsteps of his father in taking the stage of a religious backdrop?

 


How to know God

Sai Baba Resources

 

Excerpts taken “From Handbook of World Religions, published by Barbour Publishing, Inc. Used by permission”